सतना – शासकीय जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद में प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 फरवरी से 20 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया। जिसमें रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल प्रशिक्षण तथा कम्प्यूटर रिक्ल उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) एवं स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल (म.प्र.) के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए, बीएससी, बीकॉम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 43 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास एवं संप्रेषण कौशल तथा कम्प्यूटर स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.पी. शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज कुमार यादव द्वारा किया गया।