लखनऊ। बहराइच रेलवे स्टेशन पर तथा बहराइच और चिलवरिया स्टेशन के मध्य समपार सं0- 37सी पर नुक्कड नाटक के माध्यम से समपार के प्रयोग को लेकर समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक को पार न करने के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही केवल रेलवे समपार से ही ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने तथा रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले ग्रामीणों को अपने मवेशियों को न चराने, रेलवे फाटक पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के संबंध मे लगभग 500 आम जनमानस को संरक्षा जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कनौजिया के निर्देशन में संरक्षा सलाहकार, लोको तथा रेल कर्मियों की उपस्थिति में यह अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
बहराइच और चिलवरिया में रेलवे समपार पर चला जागरूकता अभियान
Advertisements