विंध्य क्षेत्र का वृहद युवा संगम 15-16 अप्रैल को एकेएस यूनिवर्सिटी में

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक संपन्न

सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की सम्पन्न बैठक में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से एमएसएमई उद्योगों के संवर्धन हेतु सुझाव एवं परामर्श लिये गये। लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में रोजगार संवर्धन के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह तीसरे बुधवार को आयोजित किये जाने वाले जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम अगले माह वृहद स्तर पर पूरे विंध्य क्षेत्र के लिए युवा संगम एकेएस यूनिवर्सिटी में आयोजित किये जाने की सहमति दी गई।

लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में एकेएस यूनिवर्सिटी के डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय युवाओं को एकेडमिक के साथ ही उद्योग और रोजगार से जोडने का प्रयास कर रहा है। एकेडमिक युवाओं को उद्योग और कल कारखानों का प्रायोगिक अनुभव भी मिलेगा और उनकी कौशल दक्षता भी बढेगी। विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित शासकीय विभागों के सहयोग से आगामी माह का युवा संगम वृहद स्वरूप में विंध्य क्षेत्र स्तर का 15-16 अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को बेरोजगार युवाओं के रजिस्ट्रेशन होंगे और 15 अप्रैल को संबंधित कंपनियां योग्य आवेदकों का साक्षात्कार कर चयन की कार्यवाही करेगी। दूसरे दिन चयनित युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर दिये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय की पहल से विंध्य क्षेत्र के युवाओं को एकेडमिक सत्र के दौरान इंडस्ट्रियल फीड बैक भी मिल सकेगा। औद्योगिक विकास निगम के यूके तिवारी ने सीपैट की सतना में स्थापना के लिए उद्योग संगठनों एवं विश्वविद्यालय से भूमि चिन्हांकन में सहयोग की अपेक्षा की। लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में उद्यमियों ने जिला स्तर पर उद्योगों में आने वाली कठिनाईयां और सुझाव प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने कहा कि शुक्रवार को वह औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर मौके पर निरीक्षण करेंगे।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, म.प्र. औद्योगिक विकास निगम रीवा के क्षेत्रीय प्रबंधक यूके तिवारी, जिला प्रबंधक आरके सिंह, महाप्रबंधक उद्योग राहुल दुबे, सहायक महाप्रबंधक आरएल पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री विद्युत पीके मिश्रा, एकेएस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर अनंत सोनी, प्रोवीसी डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्राचार्य आईटीआई बीडी तिवारी, जयदेव विश्वकर्मा, गोपी गेलानी, मिथलेश बडेरिया, शरद बंसल, विकास पटेल, सोहन शर्मा, आशीष अवस्थी तथा लघु उद्योग संघ और संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *