- युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने का उद्देश्य
- जिला स्तरीय उत्सव प्रतियोगिताओं में सभी विधाओं में 15 से 29
वर्ष के युवक-युवतियां ले सकेगें भाग
सतना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की मंशानुसार पंच प्राण एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से युवा उत्सव मनाया जा रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 23 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में विज्ञान मेला एकल में 2, समूह लोक नृत्य में 10 तथा समूह लोक नृत्य गायन (चयन ट्रायल) में 10, कविता, लेखन, भाषण, पेंटिंग तथा कहानी लेखन में 2-2, मोबाइल फोटाग्राफी 1 एवं विज्ञान मेला समूह में 5 प्रतिभागियों को शामिल किया जायेगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विधाओं में युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सभी विधाओं के (समूह लोक गायन एवं कहानी लेखन को छोडकर) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को नगद पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतिभागियों को आवेदन फार्म के साथ फोटो, आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, बैंक पासबुक की छायाप्रति लगाना अनिवार्य है। विज्ञान मेला (समूह) एवं मोबाइल फोटोग्राफी को छोडकर जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागी संभाग स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।