विधायक ने मृतक की पत्नी को प्रदान किया अनुग्रह राशि का पत्र

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर) – क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने तहसीलदार बिसवां उमाशंकर त्रिपाठी के साथ जहांगीराबाद के मजरा गांव मवासेपुर जाकर पीड़ित परिवार को शासन द्वारा दी जा रही अनुग्रह राशि का पत्र प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि आज शाम तक अनुग्रह राशि का भुगतान मृतक की पत्नी के खाते में पहुंच जायेगा।
ज्ञातव्य हो कि होली के दिन रंग खेलने के बाद केवानी नदी में नहाते समय मवासेपुर निवासी अरविन्द कुमार वर्मा (32वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश वर्मा उर्फ भौकाली की डूब जाने से मौत हो गई थी। खबर पाकर अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी उसके घर पहुंचे थे । उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया था तथा शासन स्तर से हर संभव मदद की दिलाशा दी थी।

वृहस्पतिवार को दोपहर बाद विधायक ने गांव जाकर मृतक की पत्नी कल्पना देवी को चार लाख की अनुग्रह राशि का पत्र सौंपा। विधायक ने पीड़ित को यह भी आश्वासन दिया कि प्रयास करके एक लाख की और अनुग्रह धनराशि भी मृतक की पत्नी को दिलाने का प्रयास करूंगा।पत्नी पर एक अबोध बेटी और दो छोटे छोटे बेटों के पालन का भार है।

इस मौके पर तहसीलदार बिसवां के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव, राकेश कुमार, अनुराग पाठक,महानारायण वर्मा,शिव कुमार गुप्ता,ओम् प्रकाश वर्मा उर्फ भौकाली,राकेश बाबा,बबलू व कमलेश वर्मा सहित गांव व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *