कार्य में शिथिलता नही होगी बर्दाश्त: सीएमओ

अवधनामा

श्रावस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को नवागंतुक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग की अद्यतन रिपोर्ट पर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की सभी कार्य समयावधि के अंदर किये जायें, समय का विशेष ध्यान रखें। किसी भी लाभार्थी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। यदि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त हुई तो उक्त अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नही जाएगा।

उन्होंने कहा सभी पूरे मनोयोग से कार्य करें एवं सभी मानदंडों पर नियमित समीक्षा करें व मानक को सुधारने में शतत प्रयास करते रहें। बैठक का संचालन एसीएमओ डॉ उदयनाथ ने किया, बैठक को डॉ के के वर्मा , डॉ संत कुमार, डॉ ओपी वर्मा, डीपीएम राकेश गुप्ता, डैम जगदेव प्रसाद वर्मा, रवि कुमार मिश्र सहित समस्त अधीक्षक एवं बीपीएम व बीसीपीएम मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *