- निगमायुक्त नें मांस मछली कारोबारियों की मिटींग ली
- लाइसेंस लेकर व्यवसाय करने की दी नसीहत
सतना। सोमवार को नगर निगम में हुई बैठक के दौरान नगर निगम के निगमायुक्त शेर सिंह मीना नें मांस-मछली का कारोबार करने वाले व्यवसायियों को नगर निगम द्वारा बनाई गई मार्केट में दुकाने और लाइसेंस लेकर मीट का कारोबार करने की नसीहत दी गई साथ ही चेतावनी देते हुए कहा अनाधिकृत क्षेत्रों में मांस का क्रय विक्रय बंद नहीं पाए जाने पर आवश्यक कडी कार्यवाही की जाएगी।
निगमायुक्त ने कह नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र मटेहना के हाकर्स जोन में, शहर के अंदर नजीराबाद में एवं भैंसाखाना में मीट मार्केट बने हैं फिर भी मांस मछली का व्यापार करने वाले व्यवसायियों ने न तो लाइंसेस बनवाए हैं न शासन की गाइड लाइन के अनुसार अपना व्यापार कर रहे हैं।
बैठक में नगर निगम प्रभारी राजस्व अधिकारी युसुफ खान एवं प्रभारी स्वास्थय अधिकारी राजू साकेत उपस्थित रहे।
Advertisements