रंग खेलने के बाद नदी में नहाते हुए डूबा युवक

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर) – होली के दिन शुक्रवार को जहां गांव सहित क्षेत्र में होली की खुशियां मनाई जा रही थीं।लोग एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर होली मिलन के लिए तैय्यारियों में जुटे थे इसी बीच एक मनहूस खबर ने गांव में चीत्कार मचा दिया।जो जैसे था सब कुछ छोड़कर नदी की ओर दौड़ पड़ा लेकिन हुआ वही जो ईश्वर को मंजूर था।
सदरपुर थाना अन्तर्गत जहांगीराबाद के मजरा गांव मवासेपुर के चार पांच दोस्त रंग खेलने के बाद बाइक पर सवार हो दोपहर लगभग दो बजे गांव से लगभग ढाई तीन किलोमीटर दूर जहांगीराबाद के निकट बह रही केवानी नदी के किनारे पहुंचे। पहले नदी के किनारे बैठकर खाया पिया फिर नहाने की नियत से दोस्तों के साथ मवासेपुर गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा(32वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश वर्मा भौकाली भी नदी में कूद गया। पानी गहरा होने से वह अपने को संभाल नहीं सका और डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य साथी मौके से भाग खड़े हुए।

यह सब वाकया नदी किनारे खेत में जानवर चरा रहा चरवाहा देख रहा था उसने तुरंत सहायता के लिए जहांगीराबाद के लोगों को फोन किया। सूचना पाते ही देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा 112 डायल सहित रेउसा पुलिस भी मौके पर पहुंची क्योंकि घटना स्थल पर नदी की सीमा रेउसा थाना क्षेत्र में आती है‌।

मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। गोताखोरों ने काफी मसक्कत के बाद अरविंद को ढूंढ निकाला। पुलिस उसे रेउसा सीएचसी ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेउसा पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक लड़की व दो लड़के हैं।घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम सा माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *