गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, गृहस्थी जली।

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर) – शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडर की लीकेज से आग भड़क उठने से घर की सारी गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। जली हुई गृहस्थी की कीमत लगभग एक लाख से अधिक बताई जा रही है। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं वरना बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था। बड़ी मसक्कत के बाद आस पड़ोस के लोगों ने बालू , कम्बल रजाई आदि डालकर सिलेंडर की आग बुझाई तब तक घर का सारा सामान बेड, सारे बिस्तर व कपड़े,तख्त, लोहे की आलमारी व डेहरिया तथा लोहे का बक्सा और राशन , बर्तन, कुर्सी व लगभग पांच हजार की नगदी सहित लगभग एक लाख से अधिक की सम्पत्ति जल गयी।

गृहस्वामी अलाउद्दीन पुत्र मो०इब्राहीम उर्फ जुगनू के पास तो पहनने के लिए कपड़े तक नहीं बचे। जानकारी के अनुसार अलाउद्दीन की पत्नी शमीम जहां शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे बच्चों के लिए चाय बनाने के लिए जैसे ही चूल्हा जलाया वैसे ही एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई और वह तेज लौ के साथ जलने लगा। उसने शोर मचाया लोग भाग कर आये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग भड़क कर पूरे कमरे में फैल गई थी। अलाउद्दीन ने बताया कि उन्होंने एजेंसी से एक दिन पहले ही भरा हुआ सिलेंडर मंगाया था। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना सदरपुर थाना में दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *