जहांगीराबाद (सीतापुर) – गत वृहस्पतिवार को रात लगभग 11:40 बजे होलिका दहन होते ही होलियारों पर होली के रंग का बुखार सा चढ़ गया। शुक्रवार को जैसे ही सुबह हुई अबीर गुलाल जेबों, झोलों और बोरियों में लेकर निकल पड़े होलिहार होली खेलने।
पूर्वाह्न लगभग दस बजे सभी होलिहार इकट्ठा होकर परम्परागत रूप में डीजे व ढ़ोलों की धुनों पर थिरकते, नाचते और होली के गीत गाते एक दूसरे के चेहरों पर गुलाल लगाते और कपड़ों को रंगते हुये एक बड़ी टोली के रूप में निकल पड़ी शंकर जी की बरात। बरात में विविध प्रकार के बराती शामिल थे जो अनेक प्रकार के रूप बनाये हुये थे। टोली ने हर एक सनातनी हिन्दू परिवार के घर घर जाकर अबीर गुलाल लगाया।पूरे गांव में बरात ने भ्रमण कर खुशी और उल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया और खूब अबीर गुलाल लुटाया।
अपराह्न लगभग दो बजे सकुशल रंग समाप्त हो गया। इस मौके पर देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही आरक्षियों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे समय टोली के साथ साथ चलते रहे।
हर वर्ष की भांति इस बार भी होलियारों ने सबसे ज्यादा धमाल गांव के बीचोबीच स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय के प्रांगण में मचाया जहां काफी देर तक नाचते गाते और अबीर गुलाल लुटाते एक दूसरे को रंग लगाते रहे। शंकर जी की बरात में शामिल कई गण तो जोर जोर से चिल्लाते भी नजर आये।
प्राचीन समय से प्रत्येक वर्ष जहांगीराबाद कस्बे में पूरे क्षेत्र को देखते हुए बड़े ही धूमधाम से होली खेली जाती है। दोपहर बाद से ही लोगों का एक दूसरे के घरों में जाकर होली मिलने और गुझिया पकवान खाने का सिलसिला चालू हुआ जो देर रात तक जारी रहा। होली का त्यौहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।