सतना – निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में बुधवार को विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव, 63 सतना और 64 नागौद की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक संबंधित ईआरओ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा और दिशा-निर्देशों सहित कानूनी ढांचे के अंतर्गत चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाने के लिए राजनैतिक दलों की प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिये गये। इस क्रम में जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, अमरपाटन और मैहर में ईआरओ स्तर की बैठक 13 मार्च को संबंधित ईआरओ कार्यालय में आयोजित की जायेगी। जिसमें विधानसभा अमरपाटन की प्रातः 11 बजे, चित्रकूट की दोपहर 3 बजे और मैहर की बैठक दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी।