सतना – एसडीएम नागौद जितेन्द्र वर्मा ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के फलस्वरूप इटमा के हल्का पटवारी राजीव अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। समीक्षा के दौरान तहसील नागौद क्षेत्र अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक मण्डल डाम्हा में पदस्थ पटवारी हल्का राजीव अहिरवार द्वारा ग्राम इटमा के किसान/खातेदार 160 में से मात्र 39 कृषको यानि 24.38 प्रतिशत एवं ग्राम घोरहटी के किसान/खातेदार 215 मे से मात्र 98 यानि 45.58 प्रतिशत कार्य किया गया है। कार्य को लक्ष्य के विरूद्ध बहुत ही कम उपलब्धि पर पटवारी हल्का इटमा राजीव अहिरवार का कृत्य पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक होने के साथ-साथ मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के प्रतिकूल मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत निलंबित किया गया है। अपचारी पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय के ऑफिस कानूनगो शाखा नागौद में नियत किया गया है।