ओवरहाइट गन्ना में फंसकर 11000 लाइन का तार टूटा चपेट में आया 14 वर्षीय बालक

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर) – बहराइच मार्ग पर दिन रात धड़ल्ले से ओवरलोड तथा ओवरहाइट वाहन दौड़ लगाते रहते हैं लेकिन जानबूझ कर जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण आये दिन भयंकर हादसे होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सदरपुर थाना क्षेत्र के फरदापुर चौराहे पर देखने को मिला जहां ओवर हाइट गन्ना लादकर बिसवां चीनी मिल जा रहे ट्रक संख्या यू पी 33 ए टी 1881 ने मुख्य मार्ग पर होकर निकली हाईटेंशन बिजली लाइन के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ओवरहाइट गन्ना में फंसकर 11000 लाइन का तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आकर फरदापुर गांव निवासी 14 वर्षीय बालक विजय कुमार पुत्र राज किशोर घायल हो गया जिसे निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक को भगा ले गया। जिस समय तार टूटकर गिरा उस समय सप्लाई चालू थी।एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घायल बालक की फरदापुर चौराहे पर किराना की दुकान है। वह किसी कार्य से दुकान के बाहर निकल कर खड़ा था इतने में ही 11000 बिजली लाइन का तार टूटकर अचानक उसपर गिर गया उस समय सप्लाई चल रही थी इसलिए उसे जोर का झटका लगा और उसके नाक और आंख के पास चोटें आईं जिसे आनन फानन में निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया। घायल के पिता ने सदरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गत 23 दिसम्बर 2024 को भी जहांगीराबाद क्रय केन्द्र से गन्ना लदा ओवरहाइट ट्रक बिसवां सेक्सरिया सुगर फैक्ट्री जा रहा था।वह रोड पर दाहिनी ओर को झुका झुका कुछ दूर तक तो गया फिर सेंटर से दूसरे खाली ट्रक को भेजकर दाहिनी ओर लगाकर गन्ना अनलोड कराया गया। इस बीच तीन किलोमीटर तक रोड पर अफरातफरी बनी रही फिर भी जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इससे पहले शुरुआत में ही ओवरहाइट ट्रक द्वारा बिजली के केबल तार टूट चुके हैं। गत 13 जनवरी को भी ओवर हाइट गन्ना में फंसकर इसी चौराहे पर एल टी लाइन के तार टूट गये थे।

फरदापुर चौराहे पर 11000 लाइन क्षतिग्रस्त होने से लगभग आधा दर्जन गांवों की आपूर्ति ठप हो गई। ऐसे हादसे आये दिन होते रहते हैं फिर भी जिम्मेदार अंजान बने रहते हैं।शायद उन्हें किसी बड़े हादसे का इंतजार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *