लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के प्रबन्धक कार्यालय में आज प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 10 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यान, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री गौरव गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री वैभव श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परि0) श्री धर्मेन्द्र यादव तथा मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (समाडि) श्री हिमांशु रंजन वर्मा उपस्थित रहे।
मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी तथा संरक्षा सलाहकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में श्री शैलेन्द्र कुमार मल्ल स्टेशन अधीक्षक मानीराम ने दिनांक 02 नवम्बर 2024 को मानीराम स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान डाउन 18206 टेªन को नकहा जंगल स्टेशन से थ्रू पास होते समय देखा कि इंजन से दूसरे कोच से धुंआ निकल रहा है जिसकी तत्काल सूचना टीएक्सआर द्वारा वीएचएफ सेट पर लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर को दी। नकहा जंगल स्टेशन पर गाड़ी की जाँच करने पर ब्रेक बाइण्डिंग की घटना उजागर हुयी। ब्रेक बाइण्डिंग को ठीक कर गाड़ी को संरक्षित किया गया तथा एक सम्भावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।
श्री अभय कुमार/स्टेशन मास्टर/सहजनवां 24 अक्टूबर 2024 को डोमिनगढ़ स्टेशन पर हो रहे प्री-एनआई वर्क में डियूटी पर कार्यरत थे। अप बीसीएन के पास होने के बाद जोर से धमाका होने की आवाज सुनी तो बाहर निकलकर देखा तो एक ओ०एच०ई० खम्भे से लगा बैलेन्स वेट टूटकर लटक रहा था। जिससे चिंगारी निकल रही थी और बार-बार धमाका भी हो रहा था। इन्होने अविलम्ब स्टेशन मास्टर श्री अमरजीत भारती/डोमिनगढ़ को इसकी सूचना देकर अप ए०टी० को कटवाया, साथ ही अप और डाउन गाड़ियों के संचालन को भी रूकवाया। सतर्कतापूर्वक निरीक्षण कर डाउन गाड़ियों का संचालन शुरू किया गया तथा एक सम्भावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।
श्री संतोष कुमार आर्या/लोको पायलट/माल अपने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के ब्रेकडाउन होने पर अतिशीघ्र पहुँचकर अटेंड करते है। टावर वैगन के आपातकाल में खराब होने की स्थिति में इनके द्वारा अपनी कार्यकुशलता से जल्द से जल्द फाल्ट की पहचान कर उसे ठीक करने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इनके द्वारा टावर वैगन का परिचालन बहुत ही सूझ बूझ एवं सावधानी से किया जाता है तथा टावर वैन से सम्बन्धित जानकारी बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
श्री शिवम सिंह चौहान/सीसेइं/कार्य/बढ़नी समइं/उत्तर/गोण्डा के द्वारा दिनांक 05 नवम्बर 2024 को निरीक्षण के दौरान में पाया कि पुल के बॉये तरफ बैलास्ट रिटेनर ब्लाक के ऊपर से टूटा है। इसके फलस्वरूप तत्काल 30 किमी० प्रतिघण्टा का गति प्रतिबन्ध लगाकर इसके मरम्मत के लिए सीसेइं/कार्य/बढ़नी को निर्देशित किया गया। विभागीय श्रमिकों द्वारा कार्य को नियत सीमा के अन्दर पूरा कराकर एक सराहनीय कार्य किया है।
श्री राम प्रकाश/तकनीशियन-। समाडि डिपो/लखनऊ जं० कर्मचारी द्वारा गाड़ियों के आवागमन के दौरान बहुत ही सूक्ष्म एवं सतर्कतापूर्वक रोलिंग परीक्षण किया जाता है। इनके द्वारा दिनांक 05 नवम्बर 2024 को रोलिंग परीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या 12533 के कोच का प्राइमरी स्प्रिंग सं० टूटा पाया गया। जिससे लखनऊ जं० स्टेशन पर उक्त यान को क्षतिग्रस्त घोषित कर यान को रेक से अलग करवाकर इसके स्थान पर दूसरे यान को अटैच कर गाड़ी का संचालन किया गया। इनकी कार्यशैली एवं मुस्तैदी के कारण होने वाले सम्भावित दुर्घटना को बचाया गया।
श्री मनोज कुमार मण्डल/सिगनल अनुरक्षक।/मोतीगंज के द्वारा मोतीगंज स्टेशन पर सघन अनुरक्षण कार्य कर विफलताओं को न्यूनतम किया गया। इसके अतिरिक्त विफलता के समय व्यक्तिगत संसाधनों द्वारा सिगनलिंग उपकरणों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। जिससे गाड़ियों के विलम्बन को रोका जा सका। इनके द्वारा सराहनीय अनुरक्षण कार्य के कारण एटी सप्लाई की विफलता के समय आईपीएस द्वारा प्रदत्त लम्बी अवधि के बैकअप पर सिगनलिंग उपकरणों का संचालन लम्बी अवधि तक किया जा सका।
श्री विनय कुमार श्रीवास्तव/सिगनल अनुरक्षक केे द्वारा आनन्दनगर स्टेशन पर उच्चतम अनुरक्षण कार्य किया जिससे फेलियर न्यूनतम किया जा सका। बृजमनगंज स्टेशन के समपार फाटक सं० 39/सी तथा उस्का बाजार स्टेशन के समपार फाटक सं० 45/सी पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर के कमीशनिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
श्री रजनीकान्त/जुनियर इंजीनियर/टेलीकाम/बलरामपुर ने माह नवम्बर/24 में बलरामपुर, तुलसीपुर एवं बढ़नी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत कोच गाइडेन्स डिस्प्ले बोर्ड, प्लेटफार्म ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कम्प्यूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली, एल०३०डी० ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड को स्थापित करवाकर क्रियाशील करवाया तथा तुलसीपुर-कौवापुर खण्ड के एल०एच०एस०-125सी एवं कौवापुर-गैजहवां खण्ड में ट्रेन पासिंग लोकेशन किमी० सं० 170/6-7 पर केबल शिफ्टिंग का कार्य करवाया।
श्री मनोज कुमार/टेक्नीशियन/टेलीकाम ने माह नवम्बर 24 में परसा-शोहरतगढ़, शोहरतगढ़-चिल्हिया, उसकाबाजार-बृजमनगंज खण्ड में ’क्वाड केबल’ के ज्वाइन्ट्स को ठीक किया तथा खण्ड में एकल मीडिया पर क्रियाशील एक्सल काउन्टर को दोहरे मीडिया पर क्रियाशील किया गया। चुरैब-मुण्डेरवां खण्ड के क्वाड केबल के ज्वाइन्ट्स को खोलकर, नये ज्वाइन्ट से बदलाव किया गया जिससे खण्ड में विफलताओं में काफी कमी आयी।
श्री राम श्रृंगार त्रिपाठी/सिगनल अनुरक्षक-।/गोमतीनगर स्टेशन पर रोलिंग ब्लाक के अन्तर्गत, सिगनलिंग उपकरणों का समय वियोजन कर गहन अनुरक्षण द्वारा विफलताओं को न्यूनतम किया गया। विगत माह में विफलता शून्य रही जोकि उच्चतम अनुरक्षण का प्रतीक है।