बिसवां / सीतापुर – श्री श्याम सेवा मंडल बिसवां द्वारा एकादशी पर रंग महोत्सव कार्यक्रम निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर निकट कोतवाली पर संपन्न हुआ। जिसमें भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सतीश त्रिपाठी श्रावस्ती द्वारा गणेश वंदना का आवाहन कर भजन संध्या प्रारंभ हुई। जिसमें गायक सौरभ अग्रवाल व पिंटू अवस्थी रेउसा द्वारा बाबा के मीठे-मीठे भजनों का गायन किया गया ।भजन संध्या का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य श्रृंगार एवं 56 भोग तथा फूलों की होली रही। भजन संध्या में स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेंद्र जी व नगर प्रचारक चक्रपाक सहित बाबा के भक्तगण मौजूद रहे और रात भर गीतों का आनंद उठाया।