लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्देशीय हाल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के हित एवं सहायतार्थ हेतु 46 वीं पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस पेंशन अदालत में कुल 98 भूतपूर्व कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के प्रतिवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 06 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों को रू0 14,30,830/- (चौदह लाख तीस हजार आठ सौ तीस) का भुगतान किया गया।
16 भूतपूर्व कर्मचारियों/आश्रितों के पक्ष में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी किए गए तथा 15 मामलों में संबंधित बैंक को सही भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। शेष 40 आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसे शीघ्र निस्तारित कर दिया जायेगा। शेष 21 मामलों में दावा मान्य नहीं पाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे का लखनऊ मण्डल अपने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कल्याण के प्रति सतत् जागरूक है। मण्डल में आयोजित पेन्शन अदालत में आए अधिकतम मामलों का समाधान कर दिया गया है। इसके पश्चात सहायक कार्मिक अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भारती ने प्रत्येक मामले की समीक्षा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में मण्डल वित्त प्रबन्धक श्री उमेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी अधिकारी, मान्यता प्राप्त संघ के प्रतिनिधि तथा बैंक व पोस्ट आफिस के अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।