- परिजनों ने अतिरिक्त दहेज को लेकर जहर देकर मार डालने का लगाया आरोप
तंबौर सीतापुर। संदिग्ध परिस्तिथियों में विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बहराइच जिले के पयागपुर निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पुत्र स्व.दिलीप कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया तंबौर थाना क्षेत्र के रिहार गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र प्रेम कुमार सिंह के साथ अपनी बहन आँचल सिंह की शादी की थी।पीड़ित ने आरोप लगाया शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे।
पीड़ित ने आरोप लगाया की अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए बीते दस दिसंबर को उसे जहर दे दिया गया। हमारी बहन आँचल सिंह उम्र 31 वर्ष ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के भाई शिवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पति अमित सहित प्रेम कुमार सिंह, माया सिंह, मोहित सिंह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।