सीतापुर – अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बदमाशों द्वारा लगातार गोलीकांड की घटनाओं को अंजाम देकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।
न्यायालय के अधिवक्ता शमीम कौशर सिद्दीकी के मुंशी और पूर्व प्रधान गोपी यादव पर बदमाशों ने सोमवार को जानलेवा हमला कर दिया। घर जाते समय रास्ते में घात लगाकर बदमाशों ने उन पर पांच गोलियां दागीं। घटना थाना रामकोट क्षेत्र के बरगदिया गांव के पास हुई। गंभीर रूप से घायल गोपी यादव को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश को कारण बताया है। उनका आरोप है कि मौजूदा प्रधान ने हमले को अंजाम दिलाया। इससे पहले भी गोपी यादव पर कई बार हमले हो चुके हैं। परिजनों का कहना है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और डीजीपी तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।