7.5 हजार में से शामिल हुए सिर्फ 3 हजार 763 परीक्षार्थी
सतना। राज्य पात्रता परीक्षा ( सेट ) 2024 का आयोजन रविवार को जिले के 17 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 7 हजार 505 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिसमें से परीक्षा में 3 हजार 763 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं 3 हजार 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा अपने निर्धारित समय दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुई एवं 3 बजे तक चली साथ ही परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्येक केन्द्र में पुलिस बल तैनात किया गया था।
गेट में हुई चेकिंग
राज्य पात्रता परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में समय से पहले बुला लिया गया था। गेट में चेकिंग करने के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया एवं जूते पहनकर आए परीक्षार्थियों के जूते परीक्षा कक्ष के बाहर उतरवाए गये।