एन्ड्रायॅड फोन पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर आसानी से बन जायेगा आयुष्मान कार्ड
सतना। 70 प्लस बुजुर्गों को स्वास्थ संबंधी सुविधा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना को केन्द्र सरकार नें और आसान बना दिया है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि 70 प्लस बुजुर्गों का घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है जिसके लिए एन्ड्रायॅड फोन की आवश्यकता होगी।
अपने फोन पर आयुष्मान एप डाउनलोड कर लें एवं इसमें निर्धारित विवरण दर्ज कर दें। आधार कार्ड और समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करने के बाद दर्ज किए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यदि ओटीपी दर्ज करने के बाद किसी तरह का एरर दिखाई देता है तो पुनः क्लिक करके ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पंजीयन होने के बाद आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने बताया शासन द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके लिए आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को आधार माना गया है। जिले में 70 साल से अधिक आयु के 1 लाख 14 हजार व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों, ग्राम पंचायतों तथा सभी अस्पतालों एवं संजीवनी केन्द्रों में शिविर लगाए जा रहे हैं। आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम तथा सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।