शिक्षक पूरी लगन से विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें:राम कृष्ण भार्गव

अवधनामा

ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का किया गया आयोजन

सीतापुर। शनिवार को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के संदना स्थित शिव शक्ति मैरिज लाने में ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गन्ना समिति रामगढ़ के अध्यक्ष रामगोपाल अवस्थी व मंच संचालन अवनीश मिश्रा द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय में कम्पोजिट विद्यालय बरताल की नन्ही मुन्नी छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना ” हे शारदे मां हे शारदे मां, मनोहारी रुप से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम कृष्ण भार्गव द्वारा संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा गया वर्तमान सरकार द्वारा पंचायतों के माध्यम से विद्यालयों को कायाकल्पित करने का कार्य किया गया है। सभी शिक्षक पूरी लगन से विद्यालयों में शिक्षण कार्य करें। जिस से पूरे समाज का विकास होगा। विशिष्ट अतिथि रामगोपाल अवस्थी चेयरमैन गन्ना समिति रामगढ़ ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।bइस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशकों व प्रधानों को भी सम्मानित किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमी निगार द्वारा मुख्य अतिथि व आगंतुक सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान एडीओ पंचायत संजय सिंह, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि विवेक सिंह, कमल किशोर टंडन, अशोक कुमार, प्रधान धर्मेंद्र मधुर, मनोज सिंह, बालक राम अर्कवंशी, जीतेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, अनुज अवस्थी भारी संख्या में अध्यापक व प्रधान मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *