रेउसा-सीतापुर। रेउसा क्षेत्र के थाना तंबौर अंतर्गत बढ़ईडीह गांव में मकान की छत डालने के लिए लगाए गए बल्ली पटरा निकालते समय पास में लगे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई l
लुकमान (28) पुत्र लोधे नाई निवासी ग्राम बढ़ईडीह छत से पटरा बल्ली निकालते समय पास में रखे ट्रांसफार्मर से लगी 11 हजार लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसको परिजन तत्काल प्राइवेट अस्पताल ले जवने लगे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई l
मृतक लुकमान के भाई अमीन की शादी के एक वर्ष बाद लगभग दस वर्ष उसकी मौत हो गई थी। अमीन की पत्नी के साथ घर वालो ने लुकमान का विवाह करवा दिया था जिसके बाद लुकमान के दो बच्चे उस्मान लगभग उम्र 7 वर्ष दूसरा रहमान उम्र लगभग 5 वर्ष परिवार में माता पिता और 3 भाई है l बिना कोई कार्यवाई किए परिवार वालो ने अंतिम संस्कार कर दिया l