जहांगीराबाद (सीतापुर) – आगामी होली त्योहार एवं रमजान के महीने व रंग के दिन जुमा नमाज को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी बिसवां की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर बाद सदरपुर थाना अन्तर्गत जहांगीराबाद स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय उपनिरीक्षक सहित जहांगीराबाद कस्बा सहित आसपास के मजरा गांवों के तमाम हिन्दू मुस्लिम नागरिक उपस्थित रहे।
सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट जहांगीराबाद में उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से होली व ईद के त्योहारों को आपसी हेलमेल व भाईचारा के साथ खुशी खुशी मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी दोनों त्योहार दोनों धर्मों के प्रमुख त्योहार हैं। उन्होंने रंग की टोली निकालने वालों से कहा कि वह डीजे पर कोई अश्लील गाने न बजायें केवल होली के ही गीतों को बजायें तथा डीजे की आवाज को भी ध्यान में रखें बहुत तेज आवाज में डीजे न बनायें जिससे अनावश्यक किसी को तकलीफ हो। उन्होंने मुस्लिम लोगों से अपील की कि वह जुमा की नमाज दो बजे से करें।
थानाध्यक्ष मुकुल प्रकाश वर्मा ने कहा कि हर त्योहार हमें आपसी सद्भाव की शिक्षा देते हैं। कभी ऐसा न करें कि किसी को आपसे हानि पहुंचे और उसे परेशानी हो। रमजान का पवित्र महीना व ईद के साथ साथ इस बार इसी महीने में होली का त्योहार भी है। इसलिए दोनों त्योहारों को सभी लोग मिलकर प्रसन्नता के साथ मनायें तभी त्योहारों की सार्थकता है। दोनों धर्मों के लोगों को आपस में सद्भाव बनाकर त्योहार मनाना चाहिए।कोई भी ऐसा आपत्तिजनक शब्द न बोलें और जोर जबरदस्ती न करें जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो।खुशी के साथ गुझिया व सिवइयों का आनन्द लें। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो। अगर किसी ने ऐसा किया तो कानून सख्ती से निपटेगा। इस मौके पर क्षेत्रीय उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने भी सभी से होली व रमजान पर्व को खुशी के साथ मनाने की अपील की।
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल नीलेश कुमार यादव, दीवान ए०एल० गुप्ता, कांस्टेबल शुभम तिवारी,शिव कमेटी के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत जन,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुशीर अहमद अंसारी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व हाजी मौलाना नफीसुल हक मजाहिरी आदि मौजूद रहे।