पालिका परिषद खैराबाद बोर्ड की विशेष बैठक श्री मती बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

खैराबाद (सीतापुर) – बोर्ड की विशेष बैठक श्री मती बेबी गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित तिथि व समय के अनुसार अपराह्न 02ः00 बजे सम्पन्न हुई। जिसमें नगर के विकास के परिपेक्ष्य में वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 40 करोड़ 27 लाख का बजट सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा पारित किया गया। वित्तिय वर्ष 2025-26 के बजट में नगर की आधार भूत संरचना, सड़क, नाली, पेयजल व्यवस्था, जलनिकासी, प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था व रोजगार सृजन हेतु व्यवस्थायें की गई है, जिसे की नगर चतुर्दिक विकास सम्भव हो सके, साथ ही बजट में सृजनात्मक कार्यो पर भी बल दिया गया। बोर्ड द्वारा नगर की आय बढ़ाने के लिए भी बैठक में बल दिया गया एवं आय बढाने के साधनों के साथ.साथ उससे सम्बन्धित निमावलिया भी बनाने हेतु अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को अधिकृत किया गया। अध्यक्ष महोदया द्वारा नगर के विकास में सहयोग एवं साथ.साथ चलने हेतु वार्ड सभासद गण का आभार प्रकट किया गया एवं तत्पश्चात सधन्यवाद बोर्ड की बैठक समाप्त हुयी।

बोर्ड बैठक में श्री विष्णु कुमार, श्री हबीब, श्रीमती मुन्नी, श्री युसुफ खाॅ श्री उमेश, श्रीमती शबेनाज़, श्री सुनील, श्री फरजन्द अली, श्री आलोक बाजपेई, श्री राकेश चन्द्र, श्री मो0 मुर्सलीन, श्रीमती मोमिना, श्री जफरयाब बेग, श्री शकील अहमद, श्री मो0 नसीम खाॅ, श्री मो0 जावेद, श्री सऊद अहमद, श्रीमती कविता, श्री साबिर अली, श्री हसीन अहमद, श्रीमती राशदुन निशां, श्रीमती शायरून निशां, श्रीमती नासरा बानों, श्रीमती रोशन जहाॅ, श्रीमती महरून निशा व श्री प्रेम शंकर गुप्ता अधिशासी अधिकारी, श्री मनोज राना सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं श्री नदीम आल लिपिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *