पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या को लेकर सभी पत्रकार संगठनों ने एक दिया ज्ञापन

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

बिसवां /सीतापुर – बीते दिनों महोली के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक अभियुक्त को पकड़ न सकी है। जिससे जनपद सीतापुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसी प्रकरण को लेकर सोमवार को तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार संगठनों व पत्रकारों ने पत्थरशिवाला परिसर से काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे ।जहां पर पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी मनीष कुमार को सौपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक पत्रकार के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसे जेल भेजा जाए। मृतक के परिवार को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए। परिवार के एक सदस्य को नौकरी व परिवार को मुआवजा के तौर पर एक करोड़ की मदद प्रदान की जाए। घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए एवं मृतक पत्रकार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा व्यवस्था की जाए ।ज्ञापन देने के बाद सभी पत्रकार शहीद स्मारक पर इकट्ठा होकर मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । पत्रकारों के साथ अधिवक्ता गण भी शामिल हुए और उन्होंने भी इस घटना की घोर निंदा की और विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आर एन सिंह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अरूणनाथ सिंह पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार जोशी पीयूष बाजपेई अश्वनी त्रिपाठी मधुकर वर्मा आशुतोष तिवारी राजू बाजपेई नीरज श्रीवास्तव हरिशंकर गुप्ता विजय अवस्थी विनोद कुमार सोनी पंकज शुक्ला राकेश नंद संतोष कठोरिया पंकज वर्मा नायर साकेब प्रवीण श्रीवास्तव अतुल त्रिवेदी मिश्रीलाल सहित सैकड़ो पत्रकार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *