.आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
सतना – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस शनिवार को मझगवां विकासखण्ड के आदिवासी अंचल के ग्राम भरगवां पहुंचे। आदर्श आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-104 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। प्रेरणादायी संबोधन में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने से हमारे स्वयं के बच्चों का भविष्य बेहतर होता है। वे सफलता की ऊंचाइयां छूकर निरंतर बढते हैं। इसलिए हमें अपने कर्तव्य में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशाकर्ताओं तथा महिला बाल विकास विभाग की पूरी टीम अच्छा कार्य कर रही है। आगे भी इसे कायम रखे। जिला प्रशासन से जो भी समन्वय की आवश्यकता होगी, वह पूरी की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं ने आत्मरक्षार्थ कराते कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं और बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमपीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर वाणिज्यकर निरीक्षक बने पनघटी गांव की कार्यकर्ता नीलम सिंह के पुत्र शत्रुंजय प्रताप सिंह को भी कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
यही भी रहीं उपस्थित
इस मौके पर सरपंच रमा यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकायें तथा बालिकायें उपस्थित रही।