केन्द्रीय जेल में बढेगी बंदियों की क्षमता
सतना। कैदियों की ओवर क्राऊडिंग कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मिले निर्देश के बाद सतना जिले में भी केन्द्रीय कारागार में 4 नई बैरकों का निर्माण शुरू हो गया है। जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा नें बताया कि 2.58 करोड की लागत से बनने वाले नए बैरकों में 80 बंदियों की क्षमता में बढोतरी होगी। जेल अधीक्षक नें बताया भवन निर्माण मद से लोक निर्माण विभाग द्वारा दिसंबर 2025 तक नई बैरक बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जेल अधीक्षक बताती है कि सेंट्रल जेल में बंदियो की क्षमता 928 से बढकर 1000 हो जाएगी इसलिए निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के कांट्रेक्टर द्वारा वर्क आर्डर मिलने के बाद जेल परिसर के अंदर 1 दो मंजिला और 2 ग्राउंड फ्लोर मिलाकर 4 नई बैरक का निर्माण किया जा रहा है।
Advertisements