केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड योजना पर बट्टा लगा रहीं जिले की एएनमन
सतना। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सतना एवं मैहर जिले के 70 प्लस उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने में एएनएम द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है। बताते चलें केन्द्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में 70 प्लस उम्र के वृद्धों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गई है जिसमें 70 प्लस उम्र के वृद्धों को उनकी आय की परवाह किये बिना स्वास्थ्य कवरेज लेने का निर्णय लिया गया है।
हाल यह है कि सतना एवं मैहर जिले के 70 प्लस उम्र के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने में एएनमन द्वारा लापरवाही की शिकायत सी एमएचओ को मिली सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी नें बताया कि टारगेट पूरा हो सके इसके लिए आशा सुपरवाइजर, एमपीडब्लयू और सीएचओ के साथ हर दिन आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया था किन्तु एएनमन लापरवाही कर रही है। सीएमएचओ ने बताया जिन एएनमन ने अभी तक एक भी कार्ड नहीं बनाए हैं या फिर 5 कार्ड ही जनरेट किए हैं ऐसी एएनमन को चिन्हित कर दिसंबर माह तीन तीन दिन की कटौती की जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सतना एवं मैहर जिले में 1.12 वृद्धजनों का आयुष्मान कार्ड बनाने का टारगेट मिला है किन्तु लक्ष्य के मुताबिक 25 हजार 579 वृद्धों के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं।