सतना – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना डॉ. एलके तिवारी ने बताया कि भारत सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार संपूर्ण भारत में जन औषधि दिवस का आयोजन दाम कम-दवाई उत्तम कार्यक्रम की थीम पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सतना जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र दो जगह संचालित है, जहां 50 प्रतिशत से कम कीमत पर उपलब्ध दवाईयां मिल रही है। यह दो प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र जिला चिकित्सालय सतना तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र जवाहर नगर मेन रोड के पास संचालित हो रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर संजीवनी क्लीनिक बम्हनगवां वार्ड क्रमांक-6 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 मरीज उपस्थित हुए। जिसमें से ब्लड प्रेशर 38, सुगर 38, गर्भवती महिलाएं 2, 70 प्लस आयुष्मान कार्ड 15 मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधायें दी गई। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी, लैब टेक्नीशियन प्रभात त्रिपाठी, फार्मासिस्ट प्रदीप कुशवाहा, सुपरवाइजर प्रकाश त्रिपाठी, डीईओ शिवराज दाहिया सहित सपोर्ट स्टाफ शैलेन्द्र सोंधिया, रन्नू मिश्रा एवं आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।