अमर शहीदों की स्मृति पवित्र और श्रद्धा से जुडा कार्य-प्रतिमा बागरी

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.नगरीय विकास राज्यमंत्री ने किया सतना शहीद स्मृति पार्क का भूमिपूजन

सतना – सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट के तहत सिविल लाइन में बनाए जा रहे सतना शहीद स्मृति पार्क का भूमिपूजन शुक्रवार को प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारो के बीच किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार ने की। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, कमिश्नर नगर निगम शेर सिंह मीना, स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर महेन्द्र पाण्डेय, बिग्रेडियर देवेन्द्र सिंह, पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय सहित बडी संख्या में पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संपन्न भूमिपूजन समारोह में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि हमारे देश की माटी धन्य है जहां वीर सपूतों ने जन्म लिया। अमर शहीदों के माता-पिता धन्य है। जिन्होंने देश को सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को जन्म दिया। राज्यमंत्री ने कहा कि हम सब और पूरा देश शहीदों का आजीवन ऋणी है। शहीदों को याद करना अत्यंत पवित्र और श्रद्धा से जुडा कार्य है। राज्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों और आंतरिक सुरक्षा सेवा में लगे स्थानीय बलों में वर्दी को धारण करने के साथ ही देश सेवा और कर्तव्य बोध की आंतरिक भावना जागृत होकर कार्यों में जुड जाती है। इंसानियत सबसे बडा धर्म है नेक राह पर चलते हुए हर देशवासी का ऐसे पुनीत कार्यों में उपस्थिति, समर्थन और सहयोग मिलना चाहिए।

महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि सतना जिले से हजारों की संख्या में हमारे सैनिक देश सेवा में गये और कई वीर सपूतों ने अपना जीवन का सर्वस्व न्यौछावर देश के लिए किया है। सतना जिले में कई ऐसे गांव भी है जहां से हर घर में पीढियों से सेना में सेवायें दे रहे हैं। वीर सैनिकों और अमर शहीदों के प्रति सम्मान हर देशवासी का परम दायित्व है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि शहीदों की स्मृति में पार्क की स्थापना की परिकल्पना कुछ समय पूर्व ही हुई थी। हमारे सैनिक अत्यंत कठिन परिस्थितियों में देश सेवा का कार्य करते हैं और अपनी जान भी न्यौछावर कर देते हैं। आंतरिक सुरक्षा में लगे जवान भी देश सेवा के लिए अनवरत कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्दी धारक सैनिक का सम्मान और उसके प्रति कृतज्ञता सबसे ऊपर है। शहीदों की स्मृति में स्थापित यह पार्क सेना और पुलिस, सुरक्षा बलों में कार्यरत शहीद जवानों के प्रति सम्मान और आदर का प्रतीक बनेगा। इसी प्रकार नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी पालन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी, पूर्व सैनिकों ने सतना में शहीद स्मृति पार्क की स्थापना के लिए राज्यमंत्री, महापौर एवं स्मार्ट सिटी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *