.गौशाला, नवोदय विद्यालय एवं बायो ईंधन प्लांट का किया निरीक्षण
सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने शुक्रवार को नागौद विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर गौशाला, नवोदय विद्यालय एवं बायो ईंधन प्लांट सहित ग्राम विकास के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नागौद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सबसे पहले ग्राम पंचायत चंदकुईया की गौशाला का निरीक्षण कर गौ-वंशीय पशुओं के रख-रखाव और चारा-भूसा तथा पानी की व्यवस्था का अवलोकन किया। गौशाला में लगभग 94 गौ-वंशीय पशुओं को रखा जा रहा है। हरे चारे के लिए गौ-शाला संचालक स्व-सहायता समूह द्वारा वरसीम की फसल बोई गई है और गौशाला परिसर में अमरूद के फलदार वृक्ष भी रोपित किए गए हैं। कलेक्टर ने रहिकवारा पहुंचकर वहां संचालित अशासकीय गौशाला का भी निरीक्षण किया तथा गौशाला संचालित वृहद गोबर गैस प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस गौशाला के गोबर गैस प्लांट से रहिकवारा के पीएम श्री नवोदय विद्यालय के छात्रों की रसोई के लिए पाइपलाइन से गोबर गैस ईंधन के लिए सप्लाई की जाती है। कलेक्टर ने पीएम श्री नवोदय विद्यालय रहिकवारा पहुंचकर वहां रसोई में प्लांट द्वारा पहुंचाई जा रही ईंधन गैस की व्यवस्था का अवलोकन किया। नवोदय विद्यालय के भ्रमण के दौरान उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन की गतिविधियों एवं लाइब्रेरी तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने डोर मेंट्री में बच्चों के शयन कक्ष और पठन-पाठन कक्षा में साफ-सफाई व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की मांग पर आंतरिक सड़क के लिए कार्यपालन यंत्री आरईएस को एस्टीमेट भी तैयार करने के निर्देश दिए। बाद में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत तथा अधिकारियों ने सितपुरा के पास स्थापित हो रहे रिलायंस बायो ईंधन प्लांट का भी अवलोकन किया।
यह भी रहे मौजूद
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, सीईओ जनपद अशोक मिश्रा भी उनके साथ उपस्थित रहे।