.किसी को मिली कान की मशीन तो किसी का हुआ मौके पर निराकरण
सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार को जनसुनवाई में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 109 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में आये कोटर वार्ड क्र-9 निवासी मालती देवी तथा कृपालपुर हरिजन बस्ती से आई उजियरिया बसोर को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर जनसुनवाई में ही कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, विद्युत समस्या, जमीन का कब्जा दिलाने, सीमांकन कराने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगडे नें जिले के विभिन्न अंचलो से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मंगलवार को हर सप्ताह की तरह नगर निगम में सभागार में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे में कुल 61 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई में महापौर योगेश ताम्रकार, नगर निगम अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार, सहायक उपायुक्त एवं कार्यपालन यंत्री नें एक एक करके लोगों की समस्या सुनी और त्वरित समाधान किया। नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी धीरज मिश्रा के अनुसार जनसुनवाई में पेयजल संबंधी 3, पीएम आवास के 19, विद्युत शाखा के 1, भवन अनुज्ञा के 1, निर्माण संबंधित 12, सीवर शाखा 1, पार्क 1, योजना संबंधी 6, संपत्ति शाखा 2 एवं अतिक्रमण संबंधी 5 आवेदन प्रस्तुत किए गए।