राज्यमंत्री नें हैदराबाद कि डॉक्टर को एयरलिफ्ट करवाने की पहल पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया अभिवादन

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.महाकुंभ से लौट रही थी हैदराबाद निवासी डॉ. कीर्ति पामो को कराया एयर लिफ्ट

.सतना-अमरपाटन में सड़क दुर्घटना में हुई थीं गंभीर रूप से घायल

.राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने किया था हैदराबाद एयरलिफ्ट कराने का आग्रह

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की संवेदनशीलता और त्वरित पहल से गंभीर घायल तत्काल सतना से हैदराबाद पहुंची

सतना – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रयागराग महाकुंभ से लौटते समय सतना-अमरपाटन में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हैदराबाद की डॉ. कीर्ति पामो को एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आभार माना है। मंत्री श्रीमती बागरी ने मंत्रालय में मंगलवार को मंत्रीपरिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। उल्लेखनीय है घायल डॉ. कीर्ति का इलाज सतना के एक अस्पताल में चल रहा था। परिजनों की मांग पर राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रामपुर बघेलान पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव से परिजनों की भेंट कराई और डॉ. कीर्ति को बेहतर इलाज के लिए उनके शहर हैदराबाद एयरलिफ्ट करने में सहायता का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रयागराग महाकुंभ का पुण्य अर्जित कर लौट रहीं डॉ. कीर्ति को तत्काल सतना से हैदराबाद एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। परिणाम स्वरूप फ्लाई ओला की एयर एम्बुलेंस सोमवार को दोपहर 1ः30 बजे सतना एयरपोर्ट पहुंची, शीघ्र स्वास्थ्य की कामना के साथ राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने दोपहर 2ः30 बजे डॉ. पामो को परिजनों के साथ एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की इस संवेदनशीलता और त्वरित पहल से उनके निर्देश के बाद मात्र 18 घंटे में घायल डॉ. पामो और उनके परिजनों को हैदराबाद भेज दिया गया। इस पहल के लिए डॉ. कीर्ति पामो तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और राज्यमंत्री श्रीमती बागरी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी डॉ. कीर्ति पामो के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *