सतना में 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आरोग्य शिविर लगेंगे : डॉ नरेन्द्र पटेल

मध्य प्रदेश 
  • 14 दिसंबर को  प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयुष्मान आरोग्य शिविर लगेगा
  • महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आयुष सेवाओं का आयोजन

सतना। जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र पटेल के अनुसार संचालनालय आयुष म.प्र. भोपाल के निर्देशन पर राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत सतना जिले में संचालित समस्त 30 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में 14 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयुष्मान आरोग्य शिविर की थीम महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आयुष सेवाओं का आयोजन किया जायेगा।

शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी आयुष सेवाओं में गर्भावस्था और शिशु जन्म के समय देखभाल, नवजात और शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल्यावस्था और किशोर स्वास्थ्य सेवायें, परिवार नियोजन, गभन्निरोधक सेवायें और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, संक्रामक रोगों का प्रबंधन, एक्यूट सरल और मामूली बीमारियों, गैर संक्रमित रोगों की पहचान, रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रबंधन, सामान्य नेत्र और ईएनटी समस्याओं के लिए देखभाल, सामान्य मुख की समस्याओं, बुजुर्ग और उपशामक स्वास्थ्य, दाह एवं ट्रामा सहित आपातकालीन चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य रोगों की जांच और बुनियादी प्रबंधन सेवायें प्रदान की जायेगी।

यहां लगेंगे शिविर

जिला आयुष अधिकारी डॉ. नारेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रतापपुर, हाटी, रामस्थान, मढई-नागौद, पहाडी, नादन, मिरगौती, रामगढ, खरमसेडा, त्यौंधरी, बकिया, करसरा, रहिकवारा, रीछुल, धनवाही, कठहा, खरवाही, खजुरीताल, अमदरी, चोरमारी, बरहना, अहिरगांव, गोरा, भटनवारा, दुरेहा, पकरिया, मैहर, बडा इटमा, सतना तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चोरहटा में निःशुल्क आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *