सतना – राज्य शासन के आदेशानुसार सतना जिले के 3 एकल समूहों में सम्मिलित 8 कंपोजिट मदिरा दुकानों हेतु वर्ष 2025-26 (1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026) के लिए समस्त मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में किया जायेगा। 8 एवं 9 मार्च को होने वाले मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में नियम-निर्देश आबकारी विभाग की बेवसाइट www.excise.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन से निष्पादन के लिए जारी कार्यक्रमानुसार ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन हेतु ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ऑफर सबमिट करने की तिथि 4 मार्च 2025 को प्रातः 10 बजे से 8 मार्च को प्रातः 11.30 बजे तक, ई-टेण्डर कम ऑक्शन प्रपत्र खोलने की तिथि 8 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे से, ई-टेण्डर कम ऑक्शन अंतर्गत ऑक्शन प्रारंभ एवं बंद होने की तिथि 8 मार्च 2025 को दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक दिए जाने पर आगामी 15 मिनट के लिए समयावधि में वृद्वि, ई-टेण्डर खोलने की तिथि में संबधित समूह का ऑक्शन समाप्त होने अथवा 9 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे तक जो भी बाद में हो और जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से निराकरण किए जाने की तिथि ई-टेण्डर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक शामिल है।