सतना। जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार से किसानों द्वारा पटवारियों के अपने हल्के में उपस्थित न होने की शिकायत के बाद पिछली बार मझगवां में हुई जन समस्या निवारण शिविर में विधायक और एसडीएम जितेन्द्र वर्मा के बीच तीखी बहस का मामला चर्चा का विषय बन गया था। इस मामले के तूल पकडने के बाद उपर से दवाब पडने पर एसडीएम द्वारा पटवारियों एवं पंचायत सचिव को नोटिस भेजे जाने पर विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा एसडीयम अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करना चाहते इसलिए ऊपर से दबाव पडने पर एसडीएम पटवारियों एवं पंचायत सचिवों को नोटिस भेज रहे हैं।
विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा जो बात एसडीएम ने सबके सामने कही थी कि सभी पटवारी उपस्थित रहते हैं। तो वो खुद निरीक्षण करने को तैयार हैं कौन पटवारी कहां रहता है, किसान झूठ नहीं बोल रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि एक तरफ हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनता की समस्या को कम करने में लगे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे अनुशासनहीन अधिकारी जनता के दुश्मन बने बैठे हैं।
यह था मामला
किसानों ने चित्रकूट विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार से कई क्षेत्र के पटवारियों एवं पंचायत सचिवों को अपने हल्के में उपस्थित न होने की शिकायत की थी। विधायक ने मामले को गंभीरता से लिया एवं मझगवां में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में एसडीएम से इस मामले के बारे में पूछा था। इस पर एसडीएम जितेन्द्र वर्मा ने अपने महकमे के कर्मचारियों का बचाव किया था। बताते चलें कि विधायक की पटवारियों के उनके हल्कों में उपस्थित न होने होने की शिकायत पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा और सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एसडीएम को सख्ती बरतने के लिए पहले भी कह चुके हैं।