*नम आँखे पर उज्जवल की शुभकामनाओ के साथ समपन्न हुआ विदाई समारोह।*

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – आर. जे. जे.एजूकेशन प्वाइंट बीरमपुर मे कक्षा 8 के विद्यार्थियो का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। जहाँ एक ओर अध्यापको की आँखे नम थी वही दूसरी ओर वे अपने विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते दिखाई पड रहे थे। शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपने गीतो, शेरो व अपने आशीष वचनो के द्वारा बच्चो को भविष्य मे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम मे बच्चो के उत्साहवर्धन के लिये कई प्रतियोगिताओ का आयोजन किया।जिसमे सभी विद्यार्थियो ने भाग लिया और पुरस्कार भी अर्जित किये। कई प्रतियोगिताओ के आधार पर तान्या यादव को मिस फेयरवेल व यासिर अंसारी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम मे विद्यालय संस्थापक जगदीश जयसवाल,प्रबंधक कुलदीप जयसवाल प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल,उपप्रधानाचार्या अरूणिमा श्रीवास्तव,व्यवस्थापक रूपेश प्रिंस व अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाऐ व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियो ने अपने सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *