.चित्रकूट के पूर्व विधायक नें किया पुष्प वर्षा से स्वागत
सतना – जिले के धारकुंडी आश्रम में परमहंस सच्चिदानंद जी महाराज 5 साल बाद रविवार को पहुंचे। महाराज श्री बदलापुर महाराष्ट्र स्थित अपने आश्रम से स्पेशल विमान द्वारा सुबह साढे 9 बजे यूपी के चित्रकूट स्थित देवांगना एयरपोर्ट पहुंचे जहां चित्रकूट के पूर्व विधायक निलांशु चतुर्वेदी नें पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। चित्रकूट से धारकुंडी आश्रम मानिकपुर होते हुए निकलने के बाद मार्ग में भक्त और अनुयायी कलश लेकर सडक किनारे खडे रहे एवं महाराज श्री के दर्शन किए। आश्रम को फुल मालाओं से सजाया गया था जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं नें महाराज श्री के दर्शन किए।
महाराज श्री के दर्शन के लिए बढती हुई भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर के नेतृत्व में 80 पुलिस के जवान तैनात किए गये थे। आश्रम प्रबंधन के अनुसार अगले तीन दिन तक महाराज श्री के दर्शन नहीं होगें उसके बाद रोजाना सुबह एवं शाम महाराज जी के भ्रमण के दौरान भक्त दर्शन कर सकेंगें।