शिक्षक शिक्षण में नवाचार से छात्रों को सरल व उपयोगी शिक्षा प्रदान करें : रश्मि सागर

अवधनामा

तीन दिवसीय नवाचारी प्रशिक्षण संपन्न
खैराबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 9 दिसंबर से प्रारंभ हुआ माध्यमिक शिक्षकों का नवाचारी प्रशिक्षण आज दिनांक 11 दिसंबर को द्वितीय सत्र के उपरांत संपन्न हो गया कार्यक्रम में विभिन्न वीडियो के माध्यम से शिक्षा में कैसे नवाचार किया जा सकता है इसको दिखाया गया। अलग-अलग विषयों के माध्यम से शिक्षक शिक्षण कार्य में कैसे नवाचार किया जा सकता है इसको भी बताया गया। साथ ही  आपस में प्रश्न उत्तर तथा चर्चा करके विषय को रोचक या सरल बनाने का प्रयास किया गया।

अंतिम दिन डायट प्रवक्ता रश्मि सागर ने बहुत ही अच्छे ढंग से नवाचार के विषय में बताया उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिक्षण में मूलबोध तथा नैतिकता का समावेश किए बिना नवाचार अधूरा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उत्थान हेतु तथा सामाजिक व लोकतांत्रिक मूल्यों के विकासहेतु कर्तव्य पालन एवं सहयोग की भावना हेतु स्त्री पुरुष में समानता तथा पर्यावरण एवं प्राकृतिक साधनों की सुरक्षा हेतु नैतिकता की आवश्यकता है।  नैतिकता का समावेश करके ही हम शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में नवाचार कर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष मिश्रा डॉक्टर तहसीलदार सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रश्न उत्तर के माध्यम से प्रशिक्षण को तथ्य परख एवं सरलीकरण में अपना योगदान दिया राजकीय अनुदानित विद्यालयों के 74 विद्यालयों के शिक्षकों ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया प्रवक्ता रश्मि सागर ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र बाद में उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *