आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन
खैराबाद (सीतापुर)। मंगलवार को सदर तहसील के अंतर्गत गांव विशुननगर चौराहे पर आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के तत्वावधान में दिव्यांगों का दिव्यांग एकता महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि बेबी अभिषेक गुप्ता रहे इस अवसर पर दिव्यांगो ने वंदना स्वागत गीत , भजन ,रजनीश, अभिषेक, बबलू, अनीता पाल आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि बेबी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि ऐसे दिव्यांगजन जो शिक्षा, चिकित्सा आदि कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांग जनों का सम्मान समारोह आयोजन किया जाएगा।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद : इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती निधि बंसल ,दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी राजकुमार, परियोजना निदेशक पीडी अमित कुमार चौधरी, लोकपाल डॉक्टर अरविंद कुमार यादव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुफल पाल, कनिष्ठ लिपिक उदित श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन महरोत्रा,हाजी जावेद अहमद, नवोदय विद्यालय से अर्चना पाठक ने कार्यक्रम में संबोधन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भागीरथ, कौशल किशोर यादव, महबूब, उत्तम , अनूप कुमार, आदि लोगो ने काफी सहयोग प्रदान किया।
दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित: दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित । इसी अवसर पर काफी सहयोगी जन मौजूद रहे। कार्यक्रम में सिलाई मशीन कालिंद्री ,मानसी, मोमिना खातून ,सीमा , आरती को दी गई व वृद्धजन व पत्रकारों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और 510 दिव्यांगों को कंबल वितरण किया गया । फाउंडेशन के संरक्षक शुभम गुप्ता आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष बृजेश शुक्ला, प्रबंधक/सचिव बिन्दू मौर्या, कोषाध्यक्ष विजय पाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्या, फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।