बिसवां (सीतापुर)। श्री श्याम सत्संग भवन पुरैनी गंज से रविवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे श्री खाटू श्याम बाबा के जयकारों के साथ श्री श्याम सतरंगी निशान भव्य शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकली गयी। यात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी।इस यात्रा में पैदल, दुपहिया व चौपहिया वाहनों के साथ रथ, घोड़े और ऊंट भी शामिल थे। सभी लोग श्री श्याम निशान हाथों में लेकर जयकारे लगाते और अबीर गुलाल लुटाते बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ यात्रा में शामिल थे। महिलाएं, बच्चे, बूढ़े और जवान सभी बड़े ही उल्लास के साथ यात्रा में चल रहे थे।
यह निशान यात्रा श्री श्याम सत्संग भवन पुरैनी गंज से शुरू होकर सेठगंज,मंगरहिया बाजार होते दोपहर बाद बिसवां बड़ा चौराहा पहुंची जहां से नगर में स्थित श्रीनृसिंहधाम मंदिर पर पहुंची वहां भक्तों ने विश्राम किया।इस बीच जगह जगह कई स्थानों पर निशान यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया। यात्रा में भारी संख्या में बाबा के भक्त महिला,पुरुष व बच्चे शामिल रहे। निशान यात्रा पुनः श्री श्याम सत्संग भवन पुरानीगंज पहुंची जहां श्री श्याम परिवार के लोगों ने सभी का स्वागत किया।