बाबा आयेगा….बाबा आयेगा…… सच्चे मन से श्याम पुकारो….वह रुक नहीं पायेगा।

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

बिसवां (सीतापुर)। श्री श्याम सत्संग भवन पुरानीगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को शाम 7बजे से श्री श्याम सतरंगी फागुनी अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरी रात सभी श्रद्धालु भक्त खाटू श्याम के सुन्दर भजनों में डुबकी लगाते रहे। इसके अलावा हवन कुंड की अग्नि से अखंड श्याम ज्योति का प्रज्ज्वलन किया गया। श्री खाटू श्याम जी का फूलों द्वारा विशेष अलौकिक श्रंगार कर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेल कर गजरा उत्सव भी मनाया गया। भक्तों ने हवन पूजन किया तथा आशीर्वाद लिया।

‌ कार्यक्रम में बरेली से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक भ्राता राम श्याम ने अपने भजनों से समां बांध दी। उनके भजनों को सुनकर पूरा पंडाल झूम उठा। जैसे ही राम श्याम बंधु ने गाया “बाबा आयेगा…….बाबा आयेगा…….‌।सच्चे दिल से श्याम पुकारो,वो रुक नहीं पायेगा।” पूरा पंडाल इस भजन पर झूम उठा। उनके सुन्दर भजनों से श्रद्धालु इतना सम्मोहित हो गये कि भोर पहर तक उठने का नाम ही नहीं लिया।
भजन गायक अम्बर श्रीवास्तव ने “गणेश वंदना” तथा “जलती रहे ज्योति श्याम बाबा जलती रहे” भजन गाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस मौके पर भजन गायक मयूर वर्मा ने अपने सुन्दर भजनों “मच गया शोर सारी नगरी में……” तथा “आज बिरज में होली रे रसिया…..” गाकर जोश भर दिया।बहराइच से पधारी भजन गायिका तनुश्री के भजन “न धन दौलत न कोई उपहार मांगा है, ऐ कमली वाले तेरा प्यार मांगा है…..” को सुनकर सभी झूम उठे। भजन गायक सानू सोनी फतेहपुर ने अपने भजन “छोड़ेंगे न हम बाबा साथ मरते दम तक…….” बहुत सराहा गया।कार्यक्रम में भक्तों को श्याम खजाना भी दिया गया।

इस दौरान विधायक निर्मल वर्मा, कवि एवं साहित्यकार संदीप सरस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सुरेंद्र जी,विशाल गुप्ता, अश्विनी त्रिपाठी, व आयोजक सांवरा सेठ एवं संयोजक श्री श्याम परिवार के शिव प्रसाद सिंघल, बसंत खेतान, विजय कुमार अग्रवाल, अमित सिंघल, पंकज खेतान,रवि प्रकाश बंसल,राज कुमार अग्रवाल,अमन श्रीवास्तव, नितिन मंगल, प्रदीप जायसवाल,मनीष व विकास सहित पुरैनी गंज व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। आयोजकों द्वारा कलाकारों सहित गणमान्य लोगों का श्रीश्याम चुनर डालकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम भोर पहर तक चलता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *