जान हथेली पर रख स्कूली वाहन की सवारी करते हैँ मासूम बच्चे

Action Vichar News

* 2 मई – हरियाणा के अम्बाला जिले मे प्राइवेट स्कूल बस की
चपेट मे आने से बुलेट चालक की मौत हो गयी। बस ड्राइवर बस तेज रफ्तार मे लापरवाही से चला रहा था।
* 1 मई – पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र मे स्कूल बस और प्राइवेट बस मे टक्कर हो गयी। स्कूल बस मे सवार 12 से अधिक छात्र घायल हो गये।
* कुछ और पहले – जानकारी के अनुसार ऊना जिला निवासी अर्शिता शनिवार सुबह रोजाना की तरह बंगाणा से शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह के लिए स्कूल बस से जा रही थी। बस भलेती पहुंची तो किसी बच्चे ने बस का दरवाजा खोल दिया । बस का दरवाजा खुलते ही अर्शिता नीचे गिर गयी हुए बस की टायर की चपेट मे आ उसकी मौत हो गयी।
* नारनौल जिले के जीएल पब्लिक स्कूल की बस के चालक धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्यूंकि धर्मेंद्र शराब की नशे मे धुत हो स्कूल बस को मनचाही स्पीड पर दौड़ा रहा था। जिसकी शिकायत बच्चों ने ही की।

ये कुछ हाल मे ही हुई घटनायें हैँ। जिनसे साफ पता चलता है की स्कूली बस मे बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पूरे देश मे निजी स्कूल संचालक नियमों को ताख पर रख वाहन शुल्क तो एडवांस मे लेते है परन्तु वाहनो के लिए जारी की गयी गाइड लाइन का पालन नही करते हैँ। फी लेने का आलम यह है की गर्मी की छुट्टी मे जब बच्चों को स्कूल नही जाना रहता है तो भी स्कूली वाहनों की फी ली जाती है। परन्तु बच्चो की तकलीफ से उन्हे कुछ लेना देना नही रहता है। अभिभावक फी जमा कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाता है और स्कूल संचालक फी प्राप्त कर खुश हो जाता है। शासन गाइड लाइन जारी कर अपना पल्ला झार लेता है। चाहे उसका पालन हो या न हो। शासन को कोई फर्क नही पड़ता है। इन सब के बीच बच्चे फ़स जाते हैँ। वे रोज जान हथेली पर ले स्कूली वाहन से पढ़ने आते जाते हैँ।
छुट्टियों मे भी वसूलते है फी
स्कूल संचालक छुट्टियों के समय ज़ब बच्चों को गर्मी की छुट्टियों मे डेढ़ महीने के लिए स्कूल नहीं जाना होता है तो भी वाहन शुल्क देना पड़ता है। और ज़ब विंटर विकेशन होता है तो भी शुल्क देना पड़ता है। यानी शुल्क वसूली जारी है लेकिन नियम लागू करने मे न तो सरकार का इंटरेस्ट है और न ही स्कूल संचालको का कोई इंटरेस्ट है।

नियमों का पालन होना ही चाहिए

एक्शन विचार टीम से बातचीत के दौरान इस मामले मे लोगों का गुस्सा जमकर बरसा। रिटायर फ़ौजी मनोज शर्मा ने कहा की बच्चो की इस दुर्दशा के खिलाफ गार्जियन को आगे आना होगा। आशियाना निवासी अरबाज ने कहा की यह बहुत दर्दनाक स्थित है इस पर जल्दी कार्यवाही होनी चाहिए।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *