सतना – जिला स्थानीय निर्वाचन कार्यालय सतना के ईवीएम मशीनों की जांच (एफएलसी) कार्य में नियुक्त किये गये 6 अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखडे ने कारण बताओ सूचना पत्र का जबाब 24 घंटे के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जबाब समय-सीमा प्रस्तुत न करने और समाधानकरण न पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास विभाग के उपयंत्री महेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग सतना के सहायक मानचित्रकर विनोद खरे, जल संसाधन संभाग सतना के भृत्य अमित कुमार वर्मा, लोक निर्माण विभाग के भृत्य लालमन साहू, लोक निर्माण विभाग के स्थाई कर्मी दद्दूलाल दाहिया तथा जल संसाधन संभाग सतना के चौकीदार सुरेश वर्मा के नाम शामिल हैं। ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये सभी संबंधितों को जारी नोटिस में कहा गया है कि ईवीएम मशीनों की जांच के कार्य में डयूटी लगाई जाकर 27 फरवरी को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन आज दिनांक तक उपस्थित नहीं हुए। जिससे ईवीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य बाधित हुआ है। यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है। क्यो न आपके विरुद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 10 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाये।