- सड़क किनारे सरपत में पाया गया शव
- हत्या की आशंका
सुलतानपुर। बल्दीराय इलाके में एक 35 वर्षीय युवक का अध जला शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव किसका है इसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। चेहरा बुरी तरह जल गया है इसलिए शिनाख्त में अड़चन आ रही है। मृतक के हाथ में कलावा बंधा हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के हसुई मुकुंद गांव की है। जहां सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में सरपत में एक 35 साल के एक युवक का अध जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या ग्रामीण मौके पर जुट गए, वही राह चलते हुए राहगीरों ने भी सुना की अध जला शव मिला है तो वो भी लाश को देखने पहुंच गए। घंटो की मशक्कत के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर बल्दीराय पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है। शुरुआती दौर में लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि हत्या करके पहचान छिपाने के लिए चेहरा आदि जलाकर शव को फेका गया है। बल्दीराय सीओ सौरभ सावंत ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पहचान और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।