बिसवां सीतापुर – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दशहरा मेला मैदान बिसवां में आयोजित हुआ। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को बधाई शुभकामनाए दी। समारोह में सीतापुर जिले की विभिन्न नगर पालिकाओं और ब्लाकों से कुल 166 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। बिसवां ब्लाक से 51 जोड़ें, सकरन ब्लाक से 47, खैराबाद ब्लाक से 34, गोंदलामऊ 2, लहरपुर नगर निकाय 6, बिसवां नगर निकाय 3, सीतापुर नगर निकाय 6, महमूदाबाद नगर निकाय 12 और पैंतेपुर नगर पंचायत से 4 जोड़े इस सामूहिक विवाह समारोह का हिस्सा बने। एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में विवाह संपन्न होना एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है।समारोह में ग्राम पंचायत अधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने कहा ऐसे आयोजन न केवल दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए एक अवसर है। बल्कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो प्रत्येक कठिनाइयों को आसानी से पीछे छोड़ देता है। इस प्रकार के समारोहों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है और नई पीढ़ी को एक सकारात्मक संदेश मिलता है कि विवाह एक पवित्र बंधन है, जो न केवल दो व्यक्तियों का, बल्कि दो परिवारों और दो समुदायों का मिलन भी होता है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा ही नही देती बल्कि उसे धरातल पर उतारने का काम करती है। जो आज इस समारोह में दिखने को मिल रहा है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह, सकरन,खैराबाद के अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी बिसवां नीलम चौधरी, आशीष यादव,सौरभ शुक्ला,जेई समरा सईद,आशीष सिंह, महेन्द्र सिंह आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।