बिसवां (सीतापुर) – श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में श्री श्याम सतरंगी फागुन महोत्सव के अंतर्गत श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य जागरण नगर के प्रभु लान मे खचाखच महिलाओं व पुरुषों भक्तों की अपार भीड़ के साथ महमूदाबाद से पधारे भजन गायक रंजीत शर्मा के गणेश वंदना से हुया।नानपारा से पधारे हुए भजन गायक कुमार शानू ने अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।वही बस्ती से पधारे भजन गायक सचिन गुप्ता ने बाबा श्याम खाटू के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।देर शाम तक चले जागरण से पूर्व भक्तों ने श्याम बाबा की आरती के माध्यम से आशीर्वाद प्राप्त किया।भव्य जागरण में जिला प्रचारक सुरेंद्र जी,पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव,ने भी जागरण में उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।भव्य जागरण को सफल बनाने में नरेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल,भरत शर्मा,राम मिश्रा,अंकित बंसल,मनोज बंसल,अंकित अग्रवाल,विशाल अग्रवाल, सचिन गुप्ता,मुकेश खेतान,सहित श्याम भक्तों ने योगदान दिया।सुबह श्याम भक्तों द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई जो पुरैनी हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई और नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शुगर मिल मंदिर पर समापन हुआ।निशान यात्रा में काफी महिलाएं व पुरूष निशान झंडा को लेकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे।यात्रा के दौरान सभी श्याम सेवा मंडल के श्याम भक्त मौजूद रहे।