‘गणित विषय में प्रयोग कर विषय को रुचिकर बनाया जा सकता है’

अवधनामा

 

खैराबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय नवाचारी- शिक्षण विधियों के प्रयोग हेतु माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का प्रारम्भ ईश्वर वंदना तथा प्रेरणा गीत से किया गया। प्रथम दिवस के प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण के पश्चात् सत्र का प्रारंभ हुआ। सत्र में गणित प्रवक्ता श्रीमती मनीषा द्वारा गणित के नवाचारी शिक्षण विधियों पर चर्चा की गई। जिसमें प्रोजेक्ट कार्य तथा अनुशासनात्मक ढंग से पढ़ाई करके गणित विषय में प्रयोग कर विषय को रुचिकर कैसे बनाया जा सकता है। साथ ही गणितीय अंकों का जादू जैसी कुछ रोचक गतिविधियां भी करायी गयी।

‘वैदिक गणित को भी नवाचारी शिक्षण में शामिल कर गणित को आकर्षक बनाया जा सकता है। NEP 2020 के अनुसार किसी भी विषय को रटने के बजाय समझकर सीखना ही विषय के लिए नवाचार हैl जिससे बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। गणित विषय में भांति है कि” गणित कठिन विषय है” को कैसे सरल और सहज विधियों के माध्यम से दूर किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने सहर्ष रुचि दिखायी और इन विधियों के साथ-साथ और नई -नई विधियों का प्रयोग एवं क्रियान्वयन विद्यालय करने हेतु आश्वस्त किया।

प्रशिक्षण का उद्‌देश्य विद्यार्थियों में विषय के प्रति लगाव और अपनापन दिखे। जिससे वे आने वाले भविष्य में इसका अधिक से अधिक प्रयोग अपने’ जीवन में कर लाभांवित हा सके। इस ऑब्जर्वर 74 विद्यालयों से आए शिक्षक तथा शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में मौजूद थे। 11 दिसंबर को प्रशिक्षण का अंतिम दिन होगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *