खैराबाद। मोहल्ला कमाल सराय निवासी नीलकंठ उर्फभोला पुत्र लालता प्रसाद की तहरीर पर थाना खैराबाद में कल देर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
तहरीर में बताया गया कि वह रात 8:30 पर कमल सराय संगत से घर जा रहा था तभी बिना नंबर की हांडा मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग क्रमशः तौहीद पुत्र शरीफ अयान पुत्र साबिरअली निवासी कमाल सराय तथा ललित कनौजिया पुत्र गजराज निवासी निकट एआरटीओ कार्यालय खैराबाद ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। साथ ही बुरी तरीके से मारने पीटने लगे।
आवाज सुनकर मोहल्ले वाले इकट्ठे होने लगे जिन्हें देख कर तीनों हमलावर भाग निकले पीड़ित नीलकंठ ने थाना खैराबाद में इसकी तहरीर दी जिस पर थाना खैराबाद में तीनों हमलावरों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी की तलाश जारी है गिरफ्तार हमलावर का नाम फिलहाल बताने से मना किया है।