नयी दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 20 सितम्बर, 2024 से 29 सितम्बर, 2024 तक आयोजित सिविल सेवा (प्रमुख) परीक्षा, 2024 के परिणाम घोषित कर दियें गए हैं. उत्तीर्ण अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं (समूह ‘क’ तथा समूह ‘ख’) में चयन हेतु व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है।
इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे पात्रता की सभी शर्तें पूरी करें। उम्मीदवारों को अपने व्यक्तित्व मूल्यांकन (साक्षात्कार) के समय अपनी पात्रता/आरक्षण के दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे जैसे कि आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क दिव्यांगता वाले व्यक्ति और अन्य दस्तावेज जैसे कि टीए फॉर्म आदि। इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उक्त दस्तावेज अपने पास तैयार रखें। एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिकों आदि के लिए उपलब्ध आरक्षण/छूट लाभ चाहने वाले उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि यानी 06 मार्च,2024 तक जारी किए गए मूल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे।