.काली पट्टी बांधकर पहुंची सदन
.जिपं अध्यक्ष के विवादास्पद बयान पर सदन में दिया धरना
.सीईओ के हस्तक्षेप के बावजूद सदन से किया वॉकआउट
सतना – जिला पंचायत के सामान्य सम्मेलन में शुक्रवार को बजट आवंटन को लेकर हंगामा हुआ। महिला पंचायत सदस्यों नें बजट में हिस्सेदारी की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी नाराज महिला सदस्य काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंची और बजट आवंटन का ब्यौरा मांगा जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल नें विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जब चुनाव में वोट नहीं दिया तो अब बजट क्यों मांग रही हो। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल के इस टिप्पणी से महिला सदस्य आक्रोशित हो गई और नारेबाजी करते हुए सदन में धरना दे दिया। मामला बढते देख जिला पंचायत सीईओ संजना जैन को हस्तक्षेप करना पडा किन्तु उनके समझाने पर भी मामला शांत नहीं हो सका और महिला सदस्यों नें नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। बताते चलें पिछली बैठक में भी बजट और कार्य योजना को लेकर विवाद हुआ था।
इन्होने किया वॉकआउट
सदन से वॉकआउट करने में महिला सदस्य विमला कोल, एकता सिंह, लक्ष्मी मवासी, जान्हवी यादव, सावित्री त्रिपाठी, मंजुलता सिंह और पूजा गुर्जर नें नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।